| TheNewsTimes | चंदौली : डीडीयू जक्शन पर उस वक्त चलती ट्रेन से लोग अचानक उतरने लगे जब पता चला कि उन्हें दूसरे रुट की ट्रेन में चढ़ा दिया गया है। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। हालांकि सुरक्षाकर्मियों व वाणिज्य विभाग की टीम परिस्थिति को संभाल लिया और काफी मशक्कत के बाद सैकड़ों यात्रियों को ट्रेन से उतारा।
दरअसल शनिवार की दोपहर पर प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पहुंची। जिससे उतरने वाले यात्रियों ने प्रयागराज रेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। लेकिन ट्रेन खुलने के दौरान दूसरे रुट में जाने की सूचना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्री चलती ट्रेन से उतरने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। यात्री सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने काफी जद्दोजहद के बाद यात्रियों को किसी प्रकार ट्रेन से उतारा।
वहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेनों के रूट की गलत सूचना देकर ट्रेन में सवार किया जा रहा है। जिस ट्रेन में हमें बैठाया गया उसके बारे में बताया गया कि यह ट्रेन पटना रुट की ट्रेन है। जब ट्रेन डीडीयू जक्शन पर पहुँची तो यहाँ अनाउंस किया गया कि यह ट्रेन गया जाएगी। इस सूचना के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। आनन फानन यात्री ट्रेन से उतरने लगे। एक तरफ यात्री उतर रहे थे जबकि दूसरी तरफ ट्रेन में यात्री सवार होने लगे। ऐसे में भीड़ अनियंत्रित होने लगी। इस पर आरपीएफ की स्पेशल फोर्स कोरस कमांडो, जीआरपी टीम के साथ जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र ने स्थिति को संभाला।

मैं “धर्मेंद्र कुमार” एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।