| The News Times | चंदौली : समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर के सामने लगे एक पोस्टर ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ दिखाई गई है, जिसमें दोनों नेताओं का आधा-आधा चेहरा मिलाकर एक चित्र बनाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि यह चित्र बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
बीजेपी नेताओं ने कहा, “उनके आधे चेहरे ने बाबा साहेब का पूरा अपमान किया है।” उन्होंने सपा से तुरंत इस पोस्टर को हटाने और बाबा साहेब की भावनाओं से खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी है। भाजपा ने आज बुधवार को लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा के पास सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस मुद्दे पर सपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह विवाद राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।
वहीं इस पूरे मामले में भाजपा चंदौली जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर पर अखिलेश यादव ने अपना आधा चेहरा लगाकर उनसे अपनी तुलना की है, जो बाबा साहब के अपमान है। जिसके लिए हम सभी आज धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं डीडीयू नगर विधायक ने बताया कि एक फ़ोटो वायरल हो रहा है जिसमें आधा बाबा साहब और आधा अखिलेश यादव का फोटो काटकर लगाया गया है। इसपर अखिलेश यादव द्वारा कोई कमेंट नहीं आया है। जबकि इस मामले में अखिलेश यादव की तरफ से स्पष्टीकरण आना चाहिए था। इस मामले में कार्यकर्ता की गलती पर उन्हें क्षमा मांगना चाहिए। आज पूरा देश अपितु पूरा विश्व भारत के रहने वाले लोग बहुत आहत हैं। इसी वजह से भाजपा कार्यकर्ता आज धरने पर बैठे हैं। इस मामले का हम लोग ज्ञापन भी देंगे।
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ये पोस्टर लोहिया वाहिनी ने लगवाया है, जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर, उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में ऊपर की ओर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें अंबेडकर के साथ राम मनोहर लोहिया, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव की तस्वीरें भी लगी हुई हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”