| The News Times | चन्दौली : मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को दो करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपी हेरोइन लेकर राजस्थान से यहां आया था और पीडीडीयू नगर के मानसरोवर तालाब के किनारे किसी व्यक्ति को देने आया था। सूत्रों के अनुसार बरामद हेरोइन की सप्लाई गाजीपुर जिले के जमानिया में होनी थी।
इस दौरान सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मानसरोवर तालाब के पास एक व्यक्ति खड़ा है । जिस पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह, कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मनोज तिवारी, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव, जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल भूपेश कुमार, विवेकानंद बघेल और कांस्टेबल बालकृष्ण यादव मौके पर पहुंच गये । शक के आधार वहां खड़े एक व्यक्ति को जरा दबोचा । आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से काफी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली के आई ।पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान देवीलाल भील निवासी गुजरौकी मोबरन थाना जावदा जिला चितौड़गढ़ राजस्थान के रूप में हुई ।
सीओ ने बताया कि आरोपी के पास से एक किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रूपये है । इसे ये हेरोइन यहां किसी एक व्यक्ति को देनी थी । सूत्रों के अनुसार हेरोइन की सप्लाई जमानिया होनी थी । ट्रेन में सीधे जमानिया ना जाकर उसे पीडीडीयू नगर में किसी को डिलेवरी देता । इसमें बाद हेरोइन यहां से जमानिया जाती। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है ।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”