Chandauli: Liquor is being sold in 'home'! The game is running with the special blessings of Karkhas.

Chandauli : ‘घर’ में हो रही शराब बिक्री! कारखास का विशेष ‘आशीर्वाद’ से चल रहा खेल, Video Viral

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : यूपी सरकार की शराब नीति को ठेंगा दिखाते हुए जनपद में अवैध शराब का कारोबार बेखौफ जारी है। मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव का है, जहाँ एक बार फिर खुलेआम घर में शराब बेचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि शराब तस्कर को अलीनगर कारखास का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। शराब विक्री के वीडियो ने अलीनगर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नए वीडियो में, अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में एक घर के अंदर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। शराब विक्रेता व्यक्ति का नाम मीता यादव बताया जा रहा है। खुलेआम पुलिस के नाक के नीचे घर से शराब बेचे जाने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो अवैध शराब विक्रेता को अलीनगर कारखास का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है।

एक सप्ताह पूर्व भी इसी कठौरी गांव में अवैध शराब बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लगातार दूसरी बार वीडियो वायरल होने से यह साफ हो गया है कि पुलिस इस अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहे हैं या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है, और पुलिस तथा आबकारी विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग :
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अब जिले के उच्चाधिकारियों से अलीनगर थाना पुलिस और संबंधित आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि अवैध शराब के इस ‘होम डिलीवरी’ सिस्टम पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *