| The News Times | चंदौली : शहाबगंज थाना क्षेत्र के हड़ौरा गांव में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।
जब तेज बारिश हो रही थी। हड़ौरा गांव निवासी पारस राम का कच्चा मकान अचानक ढह गया। मकान के मलबे में दुर्गावती (35) , पूजा (32), मंशा देवी (55) और सनम (16) दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चारों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी गंभीर रूप से घायल थे। परिजनों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
इस हादसे में घर का रोजमर्रा का सामान भी नष्ट हो गया है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। शहाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों ट्रॉमा सेंटर भेजा गया हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



