चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के व्यवसाईयों में उसे वक्त हड़कंप मच गई जब अचानक जीएसटी एसआईबी की टीम गुरुवार को नगर के व्यवसाय के दुकान पर आ-धमकी। टीम ने सर्वप्रथम दुकान के सभी दस्तावेज जप्त कर लिए और आवश्यक पूछताछ के लिए नियमताबाद स्थित व्यवसाय के गोदाम पर ले गए। इस बाबत नगर के अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम ने बन्द पड़े फर्मों से खरीदारी कर पाँच लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी। साथ ही विस्तृत जांच के लिए दस्तावेज जब्त कर रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार जीएसटी एसआईबी की टीम गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित एक व्यवसायी के दुकान पर पहुंच गई। टीम ने दुकान पर रखे सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और व्यवसायी से पूछताछ करने लगी। इस दौरान टीम व्यवसायी को लेकर नियामताबाद मड़ई पर स्थित गोदाम पर ले गई। चेकिंग के दौरान टीम ने जब स्टॉक रजिस्टर और मौके पर रखे छड़ का मिलान किया तो लगभग 11 लाख रुपयों के छड़ रजिस्टर में दर्ज स्टॉक से अधिक मिला।
वहीं जांच के दौरान टीम ने देखा की जो फर्म बंद हो चुके थें उन फर्मों से भी भारी मात्रा में छड़ खरीदे गए हैं। जांच की यह कार्यवाई करीब छह घंटे चली। जिसके बाद टीम दस्तावेज लेकर बनारस चली गई। इस बीच टीम ने जांच में पाँच लाख रुपयों की जीएसटी चोरी पकड़ी। जांच के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक सेठ सहित मारुति नंदन, अजय भारती मौजूद रहें।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”