| The News Times | चंदौली : जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूषि गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक स्कूल बस ने पांच साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया। इस हृदय विदारक घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय के पुत्र शिवा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब शिवा स्कूल बस की चपेट में आ गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने बस का पीछा कर उसे घेर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस सहित चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



