| The News Times | चंदाैली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार की रात एक शादी में पनीर न मिलने से नाराज सिरफिरे युवक ने मंडप पर ही मिनी बस चला कर कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 5 लोग घायल हो गए. दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. वहीं, संभ्रांत लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद रविवार को विवाह कराया गया.
मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बारात राजनाथ यादव के यहां आई थी. राजनाथ की पुत्री की शादी हो रही थी. इसी दाैरान गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंचा. वह ज्यादा पनीर की मांग करने लगा, जिस पर विवाद बढ़ा और लड़की के पिता ने कल्छुल से उसके सिर पर वार कर दिया.
इसके बाद गुस्सा में आए युवक ने अपनी मिनी बस को तेज रफ्तार में लाकर मंडप पर चारों तरफ से चढ़ाकर घुमा दिया. मंडप में खाना खा रहे लोग घायल हो गए. इसमें दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, रात भर शादी रुकी रही. सुबह क्षेत्रीय लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद शादी कराई गई.
इस बाबत मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि गांव का एक मनबढ़ किस्म का शादी में खाना खाने गया था. खाने के दौरान पनीर को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज युवक मिनी बस लेकर मण्डप पर चढ़ा दिया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. आरोपी वाहन समेत फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाएगा.

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”