Chandauli : भदोहीं सांसद डॉ. बिनोद बिंद ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश
देखें वीडियो :

| The News Times | चंदौली : देश की अत्याधुनिक और स्वदेशी तकनीक से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस गुरुवार रात 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के आगमन के बाद भदोही से बीजेपी सांसद डॉ. बिनोद बिंद ने रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

अमृत भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे की एक नई और हाईटेक पहल है, जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई और सहरसा (बिहार) के बीच साप्ताहिक रूप से चलेगी। यह ट्रेन आधुनिक एलएचबी कोच और इलेक्ट्रिक इंजन (पुश-पुल मोड) से सुसज्जित है, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

इस अवसर पर डीडीयू के डीआरएम उदय सिंह मीणा, कमांडेंट जेथिन बी राज, आरपीएफ इंस्पेक्टर पी.के. रावत, धर्मेंद्र यादव, रवि सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद डॉ. बिनोद बिंद ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय का आभार जताया।

अमृत भारत ट्रेन की खासियतें :
यह ट्रेन खासकर मिडिल क्लास और अंत्योदय यात्रियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। इसमें पूरी तरह सील्ड गैंगवे, वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम, कपलर में क्रैश ट्यूब, असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, और पहली बार नॉन-एसी कोचों में फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

हर कोच में टॉक बैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं।

स्टॉपेज और संचालन दिन :
यह ट्रेन सहरसा से रविवार को रवाना होगी और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वापसी करेगी। इसका स्टॉपेज सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज, सतना, जबलपुर, भुसावल, नासिक रोड, ठाणे सहित कुल 22 प्रमुख स्टेशनों पर होगा।

कोचों की संख्या :
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 11 सामान्य और 8 स्लीपर, एक पेंट्रीकार व दो दिव्यांग कोच सहलगेज – गार्ड कंपार्टमेंट के होंगे। यह पहल भारतीय रेल को भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *