Chandauli : अनिल राजभर का बड़ा बयान, तेजस्वी की यात्रा में ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए’

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चंदौली में बिहार चुनाव और विपक्ष की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। मुगलसराय ट्रेन पकड़ने आए राजभर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow
देखें वीडियो : अनिल राजभर का बयान

राहुल गांधी पर हमला :
अनिल राजभर ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिस तरह राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला किया है, उसे जनता समझ गई है। शायद यही वजह है कि जनता ने राहुल गांधी की यात्रा में कोई रुचि नहीं दिखाई।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी “चोर की दाढ़ी में तिनका” वाला व्यवहार कर रही है। राजभर ने बताया कि एसआईआर (State-wide Identification of Residents) की कार्यवाही देश में पहली बार नहीं हो रही है, इससे पहले 11 बार यह हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया, “चुनाव आयोग ने अगर यह संकल्प लिया है कि मतदान करने वाला भारतीय हो तो इसमें विपक्षी पार्टियों को क्यों दिक्कत हो रही है? मतदान करने वाला कोई बांग्लादेशी, रोहिंग्या या घुसपैठिया न हो तो इस बात को लेकर क्या परेशानी है?”

उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने दिखा दिया है कि इस तरह के आरोप लगाकर जनता के बीच जाने पर कार्यक्रम फ्लॉप हो जाएगा।

तेजस्वी की यात्रा पर निशाना :
राजभर ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अब डैमेज कंट्रोल के लिए तेजस्वी ने यात्रा शुरू की है। तेजस्वी की यात्रा में कोई भी बिहारी नहीं है, उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या नजर आ रहे हैं। इन लोगों को डरा-धमका कर यह अपने कार्यक्रम में बुला रहे हैं।”

चुनाव आयोग की प्रशंसा और एसआईआर की मांग :
अनिल राजभर ने भारतीय चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया इसकी प्रशंसा करती है और चुनाव को समझने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आते हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करने के अलावा राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है।” राजभर ने मांग की कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों में भी एसआईआर होना चाहिए।

बिहार चुनाव और वोटर लिस्ट पर बयान :
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर बार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की गहन जांच करता है। इस बार चुनाव आयोग ने संकल्प लिया है कि वोट करने वाला व्यक्ति भारतीय है या नहीं, यह सुनिश्चित किया जाएगा, जिस पर विपक्ष को एतराज है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बात को समझ रही है और बिहार में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी।

समाजवादी पार्टी पर हमला :
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह “जाति का जहर घोलकर राजनीति” कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता पाने की बेचैनी उनके बयानों में दिख रही है। उन्होंने सपा को पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज को सबसे ज्यादा धोखा देने वाली पार्टी बताया। उन्होंने आजम खान के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने डॉ. अंबेडकर को “भूमाफिया” कहा था।

आजम खान की जमानत पर टिप्पणी से इनकार :
आजम खान की जमानत पर टिप्पणी करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *