| The News Times | चन्दौली : कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव के समीप देर शाम दबंगों और मनबढ़ों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। महज गाड़ी साइड करने जैसे मामूली विवाद को लेकर करीब 20 से 25 लोगों ने रवि नामक युवक को घेर लिया और उसे लहूलुहान कर दिया।
मामूली विवाद और खूनी संघर्ष :
घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि देर शाम अपने काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में गाड़ी साइड करने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
25 लोगों ने मिलकर किया हमला :
चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 20 से 25 मनबढ़ों ने रवि को चारों तरफ से घेर लिया। हमलावरों ने लात-घूसों और धारदार चीजों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई की। हमले में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर से काफी खून बहने लगा।
कोतवाली पहुंचा लहूलुहान पीड़ित :
हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल रवि किसी तरह लहूलुहान हालत में मुगलसराय कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया, तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
पुलिस की कार्रवाई शुरू :
तहरीर मिलते ही मुगलसराय पुलिस हरकत में आई। पुलिस की एक टीम ने तत्काल सहजौर गांव के पास स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के लोगों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों की मदद ली जा रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




