TheNewsTimes चंदौली। रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आईआरटीसीसी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन से यात्री पूरे देश का भ्रमण करेंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं रेलवे को भी आय होगी। भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत भी प्रदान कर रहा है।

पर्यटक ट्रेन दिनांक 05/01/2025 को झारसुगुड़ा से खुलेगी, जो रांची गया राजगीर बिहारशरीफ हाजीपुर पटना बक्सर, और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, यह ट्रेन 7 ज्योतिलिंग तीर्थ स्थलों का यात्रा करायेगी। जैसे की उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 17 जनवरी को वापस लौटेगी।
भारत गौरव ट्रेन का किराया 24330 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसके अलावा गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए गैर वातानुकुलित बस की व्यवस्था। कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। ये तमाम बातें IRCTC के मनीष कुमार एवं खालिद राशिद द्वारा बताई गईं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”