Chandauli: A young man injured in a fight over a children's dispute has died; police forces have been deployed at the hospital.

Chandauli : बच्चों के विवाद में हुई मारपीट के घायल युवक की मौत, अस्पताल में पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली (पीडीडीयू नगर) : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगवार के समीप बीते 3 दिसंबर को बच्चों के विवाद में हुई हिंसक मारपीट के घायल युवक ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान हुई इस मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अब इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

क्या था पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 3 दिसंबर की है जब भोगकर गांव के समीप एक विद्यालय के छात्र आपस में विवाद कर रहे थे। छात्रों के इस झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के बीच मामला और बिगड़ गया। विवाद ओड़वार गांव निवासी भानु प्रताप सिंह (48) और चतुर्भुजपुर निवासी दिनेश प्रताप सिंह के परिवारों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।

लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुआ था हमला :
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले थे। इस खूनी संघर्ष में भानु प्रताप सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। करीब 23 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा के इंतजाम :
पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी (CO) कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि घटना के बाद उपद्रव की आशंका को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विवाद के बाद पुलिस ने पहले ही मारपीट और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। घायल युवक के सिर का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें गहरी चोट की पुष्टि हुई थी। आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। अब इस मामले में दर्ज मुकदमे में गैर-इरादतन हत्या (गैर इरादतन मानव वध) की धाराएं बढ़ाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *