Chandauli : 19 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, भांग की दुकान पर करनी थी डील

उत्तर प्रदेश

चंदौली : चेकिंग के दौरान मुग़लसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांजा तस्कर ने बताया कि गांजे की खेप वाराणसी किसी भांग की दुकान पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर उन्हें जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला :

दरअसल चेकिंग के दौरान शुक्रवार को मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह करवाई औद्योगिक नगर क्षेत्र के मिल्कीपुर-ताहीरपुर बॉर्डर के समीप की है। आरोपियों के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया गया है। तस्करों ने बताया कि गांजे की यह खेप वाराणसी में भांग की दुकान पर बेचकर जो पैसे मिलते आपस मे बांट लेते। पुलिस तस्करों के अन्य आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।

गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर नीरज कुमार निवासी लक्खीसराय बिहार का बताया गया। वहीं दूसरा आरोपी रोहित माली निवासी जौनपुर यूपी बताया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act थाना मुगलसराय में दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुग़लसराय विजय बहादुर सिंह, उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, हे.का. अभिषेक सिंह, हे0का0 अरविन्द यादव, का0 राकेश यादव, का0 विशाल वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *