| The News Times | कमालपुर : धीना थाना क्षेत्र के महूजी गाव में 17 मार्च को बच्चों में क्रिकेट खेल के दौरान हुए विवाद में दोनों पक्षों के परिजन आपस में भिड़ गए। पीड़ित सोनू खरवार का आरोप है कि सुभम सिंह के परिजन दर्जनों लोगों के साथ गोल बनाकर मेरे घर में घुस गए। हमारे परिजनों को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव करते पड़ोसी महिला आरती पासवान के साथ भी अभद्रता की गयी। फिर भी पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की तहरीर नहीं लिखी गयी।
पीड़ितों ने पूर्व सांसद राम किशुन यादव से न्याय की गुहार लगाई। ऐसे में सोमवार के दिन महुजी गांव पहुंच कर पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने सत्वना दिए और मौके से फोन से पुलिस कप्तान से बात कर पड़ितों की तरफ से तहरीर लिखे जाने की बात कही तथा पिड़ौत परिवार की सुरक्षा की माग की क्यों की पीछे साल जमीनी विवाद में करजरा गांव के राजपूतो ने एक प्रजापति को फावडे से काट कर हत्या कर दिए थे और उसके परिजनों को बुरी तरह से मारा पीटा था फिर से ऐसी पुनरावृति दुबारा न हो पूर्व सांसद ने प्रशासन को चेताया की पुलिस तत्काल पीड़ितों की मदद नहीं करेगी तों समाजवादी लोग पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ेगी इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, दया राम यादव, जगमेंद्र यादव,इंदल यादव, द्वारिका खरवार, सुरेन्द्र प्रताप,अवधेश, सहित दर्जनों लोग रहें।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”