चंदौली : अभी डीडीयू मंडल के दो आरपीएफ जवानों के शव मिलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि बुधवार की रात बदमाशों ने ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। इस दौरान गोली स्टेशन मास्टर के कमर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्टेशन मास्टर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस राजेश नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जगह – जगह दबिश दे रही है। मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के समीप बताई गई।
बताया गया कि जीवनथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात 58 वर्षीय वीरेंद्र वर्मा नारायण पुर बाजार में रहते है। प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात ड्यूटी करके के वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह हमीदपुर गांव के पास पहुंचे की पीछे से आगे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस दौरान गोली उनके कमर में लगी। जिससे वह वहीं मौके पर गिर गए । घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद एडिशनल एसपी विनय प्रकाश सिंह , सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष , मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कोतवाल। विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि स्टेशन मास्टर का नारायण पुर के ही रहने वाले राजेश नाम के अवैध वेंडर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान उसने वीरेंद्र वर्मा को धमकी दी थी। पीड़ित की तहरीर पर राजेश व अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि डीडीयू जंक्शन से बिहार, बंगाल व दिल्ली जाने वाली ट्रेने तस्करों के लिए ट्रांजिटज़ोन बनती जा रही है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों से हवाला के पैसे, मादक पदार्थ की तस्करी, सोने चांदी की तस्करी समेत वन संरक्षित जीवों की तस्करों के लिए सुर्खियों में रहा है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन रेलवे स्टेशन समेत ट्रेनों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित रहा है। शायद यही वजह है कि मनबढ़ों के हौसले बुलंद होते गए और ट्रेन समेत रेलवे एरिया में वारदात होती गई। बहरहाल डीडीयू पटना रेल रूट में दो आरपीएफ कर्मियों के शव मिलने और जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर पर हुई फायरिंग के बाद रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर कितना ठोस कदम उठता है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”