- रिपोर्ट – फरीदुद्दीन फरीद (कमालपुर)
चंदौली : कमालपुर बरहनी बीआरसी पर गुरुवार को मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों से भरे बस को प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
बीते जौनपुर में 13 व 14 को मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाएगा।जिसमें बरहनी विकास खंड के 125 विद्यालयों के कुल 52 बच्चे शामिल रहेंगे। बीते दिनों 22 व 23 नवंबर को नियमताबाद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ था।इसमें बरहनी ब्लॉक के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर अपने प्रतिभा को दिखाने का काम किया था।
बच्चों ने कई खेल प्रतियोगिता में अपना परचम फैलाने का काम किया था।ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि बरहनी ब्लॉक के 52 बच्चे विभिन्न खेलों में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे।हम सभी का प्रयास व बच्चों के मेहनत का नतीजा है कि बच्चे आज जिला स्तरीय खेलकूद के बाद मंडल में प्रतिभाग करने जा रहे है। यह बरहनी के सभी शिक्षकों के मेहनत का प्रतिफल है। आशा है कि बरहनी ब्लॉक के बच्चे मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपना जलवा दिखाने का काम करेंगे।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी के अध्यक्ष ,यश वर्धन सिंह अच्युतानंद तिवारी, रामबिलास यादव, राम नगीना यादव, आलोक सिंह उपस्थित रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”