Chandauli : डीडीयू मंडल में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए बिना टिकट 1600 लोग

उत्तर प्रदेश
  • जुर्माने के रूप में लगभग 9 लाख रुपए का हुआ राजस्व अर्जन।

चंदौली : रेलवे द्वारा डीडीयू मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाएं। चेकिंग के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट से सफर करने वाले करीब 16 सौ लोगों को पकड़ा गया। जिनसे नियमित जुर्माना कर नौ लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की।

बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के विरुद्ध डीडीयू मंडल ने सोमवार को सघन टिकट चेकिंग मेगा ड्राईव अभियान चलाया। यह अभियान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी आनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर फोर्ट्रेस चेक प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था। जिसमे मंडल के समस्त स्क्वाड – स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणीज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक सहित सभी वाणीज्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यतः बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम – डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो – गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन चेकिंग किया गया। जिसमे प्रीमियम एवं मेल/एक्सप्रेस के साथ – साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी चेक किया गया। इस दौरान बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गये व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी l सभी स्टेशनो पर किलाबंदी कर बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया।

खबर लिखे जाने के दौरान अंतिम सूचना तक डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 16 सौ बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है। जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग नौ लाख रुपये की राशि वसूली गयी है। मेगा ड्राइव जारी है जो रात्रि दस बजे तक चलेगी। वहीं रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सभी यात्री सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *