चंदौली : एक पुरानी कहावत हैं “देर आए है दुरुस्त आए”। कुछ ऐसा ही मामला डीडीयू मंडल का है। जिसमें शराब तस्करों द्वारा आरपीएफ जवानों की हुई हत्याकांड के काफी दिनों बाद उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने के उपरांत डीडीयू मंडल में 17 आरपीएफ जवानों के तबादले हुए हैं। जिनमे कई आरपीएफ जवान खरख़ासी के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। क्यों कि वो अधिकारियों की मेहरबानी पर डीडीयू जंक्शन पर अंगद की तरह अपना पैर जमाए पड़े थें। बहरहाल उनके तबादले के बाद डीडीयू मंडल में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दरअसल हावड़ा दिल्ली रेल रूट की व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर कारखासों की अवैध कमाई की रकम काफी बड़ी है। ऐसे में यहां जो भी कारखास एक बार कारख़ासी का जिम्मा उठता। वो अब किसी और को उस स्थान पर नहीं देखना चाहता। ऐसे में उच्च अधिकारियों से किसी प्रकार जुगाड़ लगाकर वो तबादले के बाद भी डीडीयू जंक्शन पर ही पड़े रहते हैं। अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि वह चर्चित कारखास तबादले के बाद अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर रावण भी होते हैं या पुनः अधिकारियों के रहमोकरम पर डीडीयू जंक्शन पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते दिखेंगे।
तबादला किए जाने वालों में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार राय रफीगंज से धनबाद डिवीजन, हेड कांस्टेबलन अनिल कुमार सिंह डेहरी ऑनसोन से धनबाद डिवीजन, हेड कांस्टेबल एच.ए खान डेहरी ऑन सोन से धनबाद, कांस्टेबल राम विशाल यादव सासाराम से समस्तीपुर डिविजन, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह सासाराम से समस्तीपुर डिविजन, हेड कांस्टेबल रामानंद सिंह यादव मानस नगर से समस्तीपुर डिविजन, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सुब्रमण्यम डीडीयू से धनबाद डिवीजन, एसआई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डीडीयू से समस्तीपुर डिविजन, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यार्ड पोस्ट से धनबाद डिवीजन,कांस्टेबल सदानंद यादव यार्ड पोस्ट से सोनपुर डिवीज़न, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव जपला से सोनपुर डिवीज़न, हेड कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा नवीनगर से सोनपुर डिवीज़न, अमित कुमार तिवारी नवीनगर से धनबाद डिवीजन, कांस्टेबल अच्छे लाल यादव गया से सोनपुर डिवीज़न, बृजमोहन कुमार गया से समस्तीपुर डिविजन, सुभाष चंद्र सिंह सीआईबी गया से समस्तीपुर डिविजन किया गया।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”