| The News Times | कैमूर (भभुआ) / बिहार : आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर माता मुंडेश्वरी धाम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। धार्मिक न्यास समिति द्वारा निर्धारित समय पर आज सुबह माता आदि शक्ति का पट खुलेगा। इसके बाद न्यास समिति द्वारा सुबह का नियमित पूजन और आरती अर्पित की जाएगी, जिससे धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु माता आदिशक्ति मुंडेश्वरी के दर्शन-पूजन का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह शनिवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक मुंडेश्वरी धाम में डटे रहे और मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
न्यास समिति के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि धाम और उसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के बाद मंदिर को विभिन्न प्रजातियों के सुगंधित और आकर्षक फूलों से सजाया गया है। मंदिर में विराजमान माता मुंडेश्वरी, पंचमुखी महामंडलेश्वर महादेव और भगवान श्री गणेश के मंडप को सुंदरता से सजाया गया है। इसके अलावा माता का दरबार, धाम परिसर और मुख्य द्वार को भी भव्य रूप से सुसज्जित किया गया है।
श्रद्धालुओं को प्यास से राहत देने के लिए रास्ते में निर्धारित स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। वाहनों के जाम से निपटने के लिए धाम पहाड़ी के सड़क हिस्सों में वॉकी-टॉकी के साथ पर्याप्त संख्या में न्यास कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, देवी मंदिर, धाम पहाड़ी के पानी टंकी और आईबी बैरियर पर पुलिस प्रशासन और बहाल किए गए दंडाधिकारी दल के साथ तैनात रहेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यास समिति के कर्मियों के साथ स्काउट गाइड टीम भी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त, दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मुंडेश्वरी धाम में मेडिकल टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
धाम के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है ताकि चोरों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। साथ ही, धाम पहाड़ी के पार्किंग और सड़क पर जाम से बचने के लिए वाहनों को दोनों तरफ से मानक के अनुसार ही पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण वाजपेयी ने बताया कि श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और माता रानी के दर्शन-पूजन में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए न्यास समिति के सचिव ने विभाग के सभी कर्मियों को पूरे दिन सतर्क रहने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्षों 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”