Bihar Election 2025 : “बिहार में लोग फ्री बिजली नहीं, स्मार्ट मीटर से मुक्ति चाहते हैं”, तेजस्वी पर भी साधा निशाना

बिहार राजनीति

| The News Times | Bihar Election 2025 : बिहार में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार की मुफ्त बिजली योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के लोग 100 यूनिट मुफ्त बिजली से ज़्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर से छुटकारा चाहते हैं

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि प्रीपेड मीटर के नाम पर गरीब जनता से पैसे वसूले जा रहे हैं, जबकि सरकार में बैठे मंत्रियों के घरों में आज भी पोस्टपेड मीटर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “100 यूनिट फ्री बिजली मिले या न मिले, सबसे बड़ी समस्या यह है कि बिजली के बिल गलत आ रहे हैं। सबसे पहले यह बंद होना चाहिए और प्रीपेड मीटर की व्यवस्था खत्म कर पोस्टपेड मीटर की व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए।”

उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी को बिजली के लिए जूझना पड़ रहा है, जबकि जनप्रतिनिधियों को विशेष सुविधा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता केवल दिखावटी योजनाओं तक सीमित रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर भी प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल तक बिहार पर राज किया, और वे खुद भी 3 साल तक उपमुख्यमंत्री रहे। इन 18 वर्षों में बिहार का क्या विकास हुआ है, जनता अच्छी तरह जानती है। राजद के शासनकाल को लोग जंगलराज के नाम से जानते हैं और अब कोई भी व्यक्ति फिर से उस दौर में लौटना नहीं चाहता।”

प्रशांत किशोर के इन बयानों से साफ है कि उनकी पार्टी जनसुराज, राज्य में पारंपरिक दलों के खिलाफ जनमत तैयार करने की कोशिश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *