Chandauli : आग की चपेट में आने से 3 घरों का गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख, 1 वृद्ध झुलसी

उत्तर प्रदेश

चंदौली : बढ़ती तपिश के साथ ही आग लगी की घटना में इजाफा देखा जा रहा है। ताजा मामला यूपी के चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित बसरतिया गांव का है। जहां दलित बस्ती में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी जद तीन रिहायशी घर आ गए। आज की चपेट में आने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही घर मे बधी चार बकरियों की जलकर मर गई। इसके अलावा एक गाय और एक भैंस बिहार के चपेट में आकर झुलस गई। साथी ही आग बुझाने का प्रयास करने के दौरान एक वृद्ध भी झुलस गई। वहीं सूचना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में आज पर काबू पा लिया। लेकिन तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया।

दरअसल चकिया थाना क्षेत्र के बनारासिया गाँव निवासी रामदुलारे राम के कच्चा मकान में दोपहर के वक्त आग लग गई तेज हवा चलने के कारण आग आगे बढ़ते हुए पास के हेमराज तथा राधे राम की मकान को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक परिवार के लोग आग लगने का कारण समझते कि तब तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था। जिससे दलित बस्ती में चीख पुकार मच गई। हेमराज तथा रामदुलारे के परिवार के लोगों ने तत्परता दिखाते मकान के अंदर बधें कुछ मवेशियों को बाहर निकाला लेकिन तेज लपटों के आगे रामदुलारे की एक गाय व हेमराज की एक भैंस बुरी तरह झुलस गई। और राधे राम की मकान में बधीं चार बकरियों की भी बुरी तरह जलकर मौत हो गई। आग को बुझाने के प्रयास में रामदुलारे की वृद्ध पत्नी जियाछी देवी 60 वर्ष झुलस गए जिनको उपचार हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। अग्निकांड में रामदुलारे की दो मोटरसाइकिलें, दो साइकिल तथा तीनों परिवार के मकान में रखा अनाज, खाने पीने की सामग्री, बिस्तर चारपाई सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे तीनों परिवार के लोग बुरी तरह से तबाह हो गए हैं। भीषण गर्मी में तीनों परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।

वहीं इन्हें खाने-पीने और रहने का कोई ठिकाना नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दिया मगर फायर ब्रिगेड की वहां आने में घंटे देर कर दी और तीनों परिवार आग से बुरी तरह तबाह हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग के कानून को मौके पर पहुंचकर मुआइना किये। और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *