Chandauli : SDM के छापेमारी से तेल माफियाओं में मचा हड़कंप, थाने से कुछ ही दूरी पर चल रहा था तेल का खेल

उत्तर प्रदेश

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र में तेल का खेल अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में मंगलवार को मुगलसराय एसडीएम की छपेमारी के बाद तेल माफियाओं में एक बार फिर हडकंप मच गया। इस दौरान उन्होंने तेल निकालने वाले उपकरण के साथ ही पिकअप और चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही के लिए अलीनगर थाने को सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा मौके से दो हजार लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण, लगभग तीन दर्जन खाली ड्रम भी बरामद किया।

बताया जा रह है कि अलीनगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध रूप से तेल कटिंग का कार्य फल-फूल रहा है। लोगों की माने तो तेल कटिंग के लिए स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जब इसकी शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम विराग पांडेय तक पहुँची, तो उनके नेतृत्व में इंडियन ऑयल गेट के समीप जीटी रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रहे तेल गोदाम पर छापेमारी की गई। जहाँ से लगभग दो हजार लीटर डीजल, तीन दर्जन खाली ड्रम, तेल निकालने के उपकरण और बिहार नंबर की पिकअप सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आपूर्ति विभाग की टीम को जांच पड़ताल के लिए सौंप दिया। एकडीएम की छापेमारी के बाद तेल माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि ऐसे व्यापार करने वाले सभी माफियाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तेल व्यापार के कई उपकरण भी मिले हैं। जिससे जाहिर है कि कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। सभी सामान जप्त किया जा रहा है, और जिस स्थान पर यह व्यापार फल फूल रहा था। उस स्थान के मालिक को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अलीनगर थाने से कुछ ही दूरी पर तेल का खेल चलता रहा। लेकिन पुलिस पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं कि गई। जो इस बात की तस्दीक करता है कि कहीं न कहीं पुलिस का संरक्षण अवैध तेल माफियाओं को प्राप्त है। जिसका पूरा जिम्मा थाने के कारखास के ऊपर है। हालांकि अभी दो महीने पूर्व आबकारी विभाग की टीम ने आलमपुर के एक गोदाम से एथेनॉल, डीजल, पेट्रोल व उपकरण बरामद किया था, और अब राजस्व टीम ने छापेमारी कर हजारों लीटर डीजल व उपकरण बरामद कर पुलिस को आइना दिखाने का काम किया है। लोगों का कहना है कि अगर इसकी गहराई से जाँच की जाए तो कुछ सफेदपोश के नाम भी इसमें आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *