Jan Vishwas Yatra : तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान बताया “BAAP” का मतलब

बिहार राजनीति

Bihar Politics : लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) मंगलवार से “जन विश्वास यात्रा” (Jan Vishvas Yatra) पर रवाना हो गए हैं। तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलने से पूर्व विशेष पूजा की। उन्होंने भोलेनाथ की पूजा की और साई मंदिर में भी साई बाबा से आशीर्वाद लिया। वहीं तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने पिता लालू और माता राबड़ी का से भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने गाय को रोटी खिलाकर यात्रा शुरुआत की। वही इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि माता की ममता और पिता का साहस लेकर यात्रा पर निकल रहे हैं। हमारी मालिक है और मालिक जनता के पास जा रहे हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास कोई विजन नहीं है और ना ही गठबंधन से हटने का कोई रीजन है. नीतीश कुमार ने क्यों गठबंधन तोड़ा किसी को नहीं पता है।

वहीं सरकार द्वारा विभाग की जांच कराए जाने पर तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने कहा कि हमलोग ने आत्मा लगाकर काम किया है। ये लोग जाने क्या करना है. हमलोग अपना काम करते रहेंगे। वहीं यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी भावुक दिखे। वह अपनी पुत्री कत्यानी को गोद में लेकर प्यार करते दिखे। दरअसल तेजस्वी यादव अगले दस दिनों तक यात्रा के कारण बाहर रहेंगे। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कुछ दिन बाहर रहने पर बेटी मिस करेगी। अगले महीने जन्मदिन भी है। बेटी से अलग रहना मुश्किल है। तेजस्वी बेटी के पैर सिर पर लगाकर यात्रा के लिए निकले।

वहीं अपनी यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग राजद को माई (MY) की पार्टी कहते हैं. मैं कहता हूं राजद MY के साथ “बाप” (BAAP) की भी पार्टी है. इस दौरान तेजस्वी ने BAAP का मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा कि BAAP में B का मतलब- बहुजन, A का मतलब अगड़ा, A का मतलब आधी आबादी और P का मतलब Poor यानि गरीब. आप लोग जैसी ताकत देंगे हमलोग वैसा काम करेंगे।

तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने कहा कि हमे आपलोगों की ताकत चाहिए। अगर आप ताकत देंगे तो आपके लिए जान भी दे देंगे। हमने वादा किया था की सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी देंगे। 2020 में हमे षड्यंत्र से हरवाया गया। जब 2020 में हमने कहा की 10 लाख नौकरी देंगे। तो नीतीश ने कहा कि कहां से नौकरी देंगे। अपने “बाप” के घर से नौकरी देंगे। आपने 17 महीने जो ताकत दिया उसमे हमने अपना वादा पूरा किया। हमने अब तक 5 लाख नौकरियां दिलवाने का काम किया। हमने देश भर में रिकॉर्ड कायम किया।

तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने कहा कि हमने वादा किया था की तमिलनाडु के तर्ज पर आरक्षण देंगे। जातीय गणना करवाकर 75 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। टोला सेवक, आंगनबाड़ी , आशा दीदी सबका मानदेय बढ़ाया। मैने फाइल में डेढ़ लाख नौकरी का दस्तखत किया है। नई सरकार फाइल को रोक करके रखी है। आने वाले दिनों में हमारा साइन किया हुआ डेढ़ लाख नौकरी और मिलेगा।

‘क्या पीएम मोदी लेंगे गारंटी’

वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाला कहता है मोदी की गारंटी है। बीजेपी बताए कि नीतीश जी की गारंटी लेंगे। नीतीश जी फिर नही बदलेंगे इसकी गारंटी लेंगा बीजेपी। नीतीश कुमार एक साल में तीन तीन बार पलटी मारे। हमने बिहार में बड़ी लकीर की खींच दी है। अब जो भी बात करेगा वो नौकरी की बात करेगा। हमे कोई जल्दीबाजी नही है.सत्ता मे रहेंगे तो आपके लिए काम करेंगे। विपक्ष मे रहेंगे तो आपकी आवाज उठाएंगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *