| The News Times | चंदौली (पीडीडीयू नगर) : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगवार के समीप बीते 3 दिसंबर को बच्चों के विवाद में हुई हिंसक मारपीट के घायल युवक ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान हुई इस मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अब इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
क्या था पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 3 दिसंबर की है जब भोगकर गांव के समीप एक विद्यालय के छात्र आपस में विवाद कर रहे थे। छात्रों के इस झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के बीच मामला और बिगड़ गया। विवाद ओड़वार गांव निवासी भानु प्रताप सिंह (48) और चतुर्भुजपुर निवासी दिनेश प्रताप सिंह के परिवारों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुआ था हमला :
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले थे। इस खूनी संघर्ष में भानु प्रताप सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। करीब 23 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली।
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा के इंतजाम :
पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी (CO) कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि घटना के बाद उपद्रव की आशंका को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विवाद के बाद पुलिस ने पहले ही मारपीट और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। घायल युवक के सिर का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें गहरी चोट की पुष्टि हुई थी। आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। अब इस मामले में दर्ज मुकदमे में गैर-इरादतन हत्या (गैर इरादतन मानव वध) की धाराएं बढ़ाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




