लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बड़ा फेरबदल होने के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस अटकल को उस समय और बल मिला जब उनकी राज्यपाल से हाल ही में हुई औपचारिक मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह मुलाकात इस्तीफे के संबंध में ही की गई थी।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर सहमत हो चुका है। हालांकि पहले केशव प्रसाद इस जिम्मेदारी को लेने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने सहमति दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों पर विचार किया गया था। इनमें केशव प्रसाद मौर्य सबसे भारी पड़े। पार्टी की रणनीति के तहत पिछड़ा वर्ग, विशेषकर मौर्य जाति को साधने के लिए उन्हें आगे लाने का निर्णय लिया गया। अन्य दो दावेदारों में कुर्मी बिरादरी और सैनी बिरादरी के नेता शामिल थे।
केंद्रीय नेतृत्व 13 जुलाई से 17 जुलाई के बीच किसी भी दिन प्रदेश अध्यक्ष के नाम का मनोनयन पत्र जारी कर सकता है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐलान से पहले ही उत्तर प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा के इस संभावित निर्णय को 2027 विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें दिल्ली पर टिकी हैं, जहां से किसी भी समय इस बड़े सियासी फैसले की घोषणा हो सकती है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”