Good Work : मुगलसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, 10 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कूड़े खुर्द गांव के पास की गई, जहां मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर इस भारी मात्रा में शराब को बरामद किया। तस्कर इस शराब की खेप को मालवाहक पिकअप के जरिए बिहार भेजने की फिराक में थे।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में यह एक बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। शराब की यह खेप किसकी थी, इसे कौन संचालित कर रहा था, और यह किस रूट से बिहार भेजी जा रही थी – इन सभी पहलुओं की पुलिस गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है।

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से लगातार तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं। खासकर चंदौली, गाजीपुर, और बलिया जैसे जिलों से बिहार में शराब की अवैध सप्लाई एक आम बात बन चुकी है। तस्करी के इस खेल में शराब माफियाओं के साथ-साथ सफेदपोश लोगों की संलिप्तता की भी चर्चाएं आम हैं।

डीडीयू (मुगलसराय) जंक्शन इस अवैध कारोबार का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार जाने वाली लगभग हर ट्रेन में शराब तस्कर सवार होते हैं, जो शराब की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में छिपाकर ले जाते हैं। कई बार इन तस्करों ने ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मियों और यात्रियों पर हमला भी किया है। बीते वर्ष तस्करों ने पुलिस के दो जवानों की हत्या भी कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद तस्करी पर लगाम नहीं लग सकी है।

इस पूरे मामले में को क्षेत्र अधिकारी मुगलसराय राजीव सिसोदिया ने बताया कि शराब तस्करी की शिकायत काफी दिनों से थी, इसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से करीब दस लाख की शराब बरामद की गई है। मामले में जाँच की जा रही है। जो भी इसमें अन्य दोषी मिलेंगे उनपर भी करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *