Chandauli : मार्च में मई-जून जैसी गर्मी, सड़कों पर मुश्किलें बढ़ी

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मौसम ने अजीब करवट ली है। पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय) क्षेत्र में दोपहर के समय तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

दिनभर चलने वाली गर्म हवाएं, धूल भरी आंधी और लू के थपेड़े लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं। इस अत्यधिक गर्मी के कारण सड़क पर आवाजाही भी कठिन हो गई है। लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं और सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम के इस बदलाव ने चंदौली जिले में गर्मी का तगड़ा अहसास करवा दिया है, और इससे राहत की उम्मीद फिलहाल दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *