बलिया : एसपी विक्रांत वीर ने वसूली के आरोप में नरही थाने के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। दोनों सिपाहियों पर एक किसान को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपये वसूल करने का आरोप है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच सीओ से कराई गई।
बलिया एसपी विक्रांतवीर ने गुरुवार को कहा कि भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने 26 नवंबर को एक लिखित शिकायत की थी। बताया कि उनके भाई नीतीश यादव पर गो तस्करी तथा पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसे खोज रही थी। जब वह 25 नवंबर को अपने खेत में काम कर रहा था, तो दो कांस्टेबल -कौशल पासवान और श्रेशीलाल बिंद- उसे जबरन पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक लाख रुपये वसूलने के लिए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने कहा, सर्कल अधिकारी द्वारा जांच की गई, जिसके बाद आरोप सही पाए गए। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर दोनों सिपाहियों को घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।
वहीं इस मामले पर एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि एक लाख की वसूली के प्रकरण में सिपाही ऋषिलाल बिंद, सिपाही कौशल पासवान और जनसेवा केंद्र संचालक मंटू निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी को दी गई है। जांच में संजय चौधरी, शिवम यादव निवासी भरौली का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने निलंबित सिपाही ऋषिलाल बिंद, मंटू निषाद, संजय चौधरी और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चार मोबाइल, एक सीपीयू और वसूली के 5000 रुपये बरामद हुए हैं।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”