गाजीपुर : ट्रेनों में बढ़ती चोरी पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी बेहद सतर्क है। ऐसे में जीआरपी ने कार्यवाई करते दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2.80 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार चोर बिहार के निवासी बताए गए। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
बताया गया कि जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के सामानों की चोरी करने के आरोपी दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 2.80 लाख रुपए मूल्य के चोरी के आभूषण बरामद हुए। जीआरपी के द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान निहाल कुमार और रामबाबू कुमार निवासी बिहार के रूप मे की गई। सभी एक गैंग बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। गैंग में तीन और भी साथी हैं जो इन दोनों डाला छठ पूजा होने के कारण अपने गांव गए हुए थे। जीआरपी सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि रेल यात्रियों से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लाखों रुपए कीमत के चोरी की आभूषण बरामद हुए हैं। उनके गैंग में तीन और सदस्य हैं, जो अभी फरार हैं। उनकी तलाश भी की जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”