UP Politics : उपचुनाव के पहले पोस्टर वार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है। इस पोस्ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव को 2024 का जननायक और 2027 का महानायक बताया गया है। इसके पहले दो और पोस्टर चर्चा में आए थें, जिसमें एक पोस्ट में अखिलेश यादव के फोटो के साथ जुड़ेंगे तो जीतेंगे लिखा गया था वहीं दूसरे में अखिलेश यादव को सत्ताइस का सत्ताधीस बताया गया था।
अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ 2024 का जननायक और 2027 का महानायक लिखा गया पोस्टर समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगाया गया है। इस पोस्ट को झांसी के समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने लगवाया है।
इससे पहले अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ एक और पोस्टर लगाया गया था जो काफी चर्चा में था। पोस्ट को संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगाया था। इस पोस्ट में लिखा था “24 में वर्षा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश” । इस पोस्ट में भी सोशल मीडिया में खूब चर्चाएं बटोरी थी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”