चंदौली : सपा सांसद वीरेंद्र सिंह चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों और मनरेगा के तहत विकास कार्यों में घोटाला का आरोप लगाया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर मामले की जांच की मांग की है। हालांकि गृह मंत्री ने चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा है कि चंदौली में घोटालेबाजों का नेक्सस बना हुआ है जिसका पर्दाफास हो जाएगा।
उन्होंने सकलडीहा के ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह को घेरते हुए बेटे के फर्म पर कई गांवों में विकास कार्य का भुगतान कराने का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद सकलडीहा के प्रमुख अवधेश सिंह के पास वीरेंद्र सिंह के सवालों का जवाब नहीं मिला। ऐसे में सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मनरेगा के मामलों की जांच कराने के लिए पत्र लिखा। जिसका संज्ञान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने लिया है।
भष्टाचार का लगाया आरोप :
सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विकासखंडों में होने वाले कार्यों में भारी अनियमितताएं हैं। साथ ही साथ जिला पंचायत स्तर पर जो काम हुए हैं, उन काम में भी बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। जनता के टैक्स के पैसे का भारी दुरुपयोग हुआ है। इसके अलावा गृहमंत्री से पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि एक नेक्सस बना हुआ है। इनकी जांच कराई जाए। इसी पत्र का संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को जाँच के लिए आदेश कर दिया है।
सांसद फेसबुक पेज पर किया पोस्ट :
चंदौली जनपद में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर हुई धांधली भ्रष्टाचार की गहन जाँच हेतु मैंने मा. गृहमंत्री जी अनुरोध किया था। मनरेगा में चंदौली जनपद के सभी विकासखंडों में होनेवाले कार्यों में भारी अनियमितताएं हैं। साथ ही साथ जिला पंचायत स्तर पर जो काम हुए हैं उन काम में भी बहुत भ्रष्टाचार हुआ है।जनता के टैक्स के पैसे का भारी दुरुपयोग हुआ है। चंदौली में एक नेक्सस बना हुआ है घोटालेबाज़ों का पर्दाफाश करने के लिए गृहमंत्रालय के स्तर से इसकी जाँच की जाए ताकि घोटालों का पर्दाफाश हो सके। इसी संदर्भ में ठोस कार्यवाही हेतु मा. गृहमंत्री जी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को जाँच के लिए आदेश कर दिया है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”