Chandauli : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला गिरफ्तार, UP ATS ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश

चन्दौली : यूपी के कानपुर में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव किया गया है। यह ट्रेन दिल्‍ली से वाराणसी जा रही थी। पथराव के कारण वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। इस मामले में यूपी एटीएस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद हुसैन और शाहिद को गिरफ्तार किया है। इस इलाके में पथराव की यह कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह के पथराव के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले गिरोह में शामिल हुसैन उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी मुगलसराय से की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की बात स्वीकार की है, और ट्रेन पर पथराव की वजह का खुलासा किया है। इस मामले में वाराणसी की एटीएस युनिट जांच कर रही है।

आरोपी ने स्वीकार की पत्थरबाजी की बात

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। वाराणसी से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 22435 वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन के पास पथराव हुआ था।

बता दें कि आरोपी गिरफ्तार जहाँ से किया गया है ये वही जगह हैं जहाँ से पाकिस्तानी जासूस राशिद को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में पत्थरबाजी का यह मामला और भी संदिग्ध हो माना जा रहा है।

कैसे गिरफ्त में  आया आरोपी?

दरअसल, बीते 23 अगस्त को रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन पर व्यासनगर और काशी स्टेशन पर पथराव हुआ था. इस मामले में पवन कुमार साहनी नाम के युवक को अरेस्ट किया गया था. पवन ने इस पथराव में हुसैन उर्फ शाहिद के भी शामिल होने की बात कही थी.  मामला संदिग्ध होने के चलते यूपी एटीएस ने हुसैन उर्फ शाहिद को गिरफ्तार की.शाहिद मुगलसराय चंदौली में किराए पर रहता था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पत्थरबाजी के बाद वो ट्रेन की स्पीड कम हो जाने से गेट और खिड़की के पास बैठे यात्रियों से फोन छीन लेते थे.

वहीं इस पूरे मामले में लोकल इंटेलिजेंस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी उन्हें किसी तरह की भनक तक नहीं लगी। यूपी एटीएस ने वर्कआउट कर सबको चौकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *