चंदौली : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में किया गया। इसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान इन्होंने लगभग एक दर्जन पत्रों में आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।
इन्होंने कहा कि 20 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 30 सितंबर तक होगा। इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क जांच और इलाज के अलावा मरीज को जागरूक करने का कार्यक्रम शासन स्तर पर चलाए जा रहा है। एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग, टीवी ,डेंगू, चिकनगुनिया, स्त्री रोग आदि की निशुल्क जांच की जा रही है। इस समय बाढ़ के कारण महामारी फैलने का डर बना हुआ है। जिसकी वजह से सभी लोगों को खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर रुपेश वर्मा, इंद्रजीत, सुनीता,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”