UP Politics : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) मंगलवार को मैनपुरी में थे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद एक संक्षिप्त संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एवं सपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर बड़ा दावा किया.
सीएम (CM Yogi Adityanath ) ने कहा कि अभी हाल ही सबसे बड़ी भर्ती की. कोई शिकायत नहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं. 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी उसकी नीलामी होती थी.. चाचा भतीजे समान के भागीदार होते थे और जब ज्यादा वसूली होती थी तो भतीजा सब ले जाता था. इन्हें मैनपुरी या इटावा की नहीं अपनी चिंता थी. इन लोगों ने विदेशो में द्वीप खरीद लिए होंगे हमें तो उत्तर प्रदेश में रहना है. चाचा की आदत है धक्का खाकर पड़े रहना, लेकिन जनता धक्के नहीं खाएगी.
शिवपाल-अखिलेश पर कई तीखे हमले :
मैनपुरी के बरनाहल में एके इंटर कॉलेज में पहुंचे योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने जनसभा को संबोधित किया. योगी ने सभा में सपा पर जमकर तीखा प्रहार किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का भी एलान किया.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में कोई काम बिना भेदभाव, भ्रष्टाचार के होता है. सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा क्या 2017 से पहले होता था? सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि मैनपुरी के लिए पौने चार सौ विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आया हूं. अब प्रदेश में दंगे,अपरहण,जमीनों पर कब्जे नहीं होते और बहन बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं, बहन बेटियों की आबरू से कोई खिलवाड करने का कोई दुस्साहस करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता. कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”