चंदौली : जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सांसद वीरेंद्र सिंह से मिलकर गुलदस्ता भेंटकर समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा । आश्वासन दिया कि समस्त समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
पिछड़ा जनपद चंदौली में सड़क,नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है ।यहां पर समस्याओं का बोलबाला है। जनपद की तमाम सड़के खराब पड़ी हुई है। जर्जर विद्युत पोल व तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसे चंद घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा माईनरो की खुदाई नहीं होने से सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा तमाम समस्याएं यहां पर बनी हुई है।
वही मुगलसराय रेलवे स्टेशन से वरुणा ट्रेन लखनऊ मुख्यालय के लिए पहले चलती थी। इसका संचालन वर्षों से बंद हो चुका है। इसको पुनः मुगलसराय से चलाने से प्रदेश मुख्यालय को आवागमन करने में जनपद के लोगों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। इसको लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इंद्रजीत शर्मा, समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, महामंत्री सुदेश यादव, किसान नेता केदार यादव, प्रबंधक जितेंद्र शर्मा आदि लोगों ने सांसद वीरेंद्र सिंह से वाराणसी इनके आवास पर मिलकर गुलदस्ता भेंट कर पत्रक सौंपा। इस दौरान इन्होंने आश्वासन दिया कि चंदौली की विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का काम किया जाएगा। वैसे देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार किसानों, नौजवानों, मजदूरो, महिलाओं के साथ सौतेला व्यवहारकर रही है। हर वर्ग समुदाय के लोग कहीं ना कहीं सरकार से पीड़ित है। लेकिन हम विपक्ष के लोग जनता की आवाज उठाने में कभी पीछे हटाने का काम नहीं करेंगे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”