Chandauli : लोको पायलट के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी करने की वजह जानकर हँसने लगेंगे आप

उत्तर प्रदेश

चंदौली : अलीनगर पुलिस ने लोको रेलवे कॉलोनी में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में सेंधमार कर की गई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाई करते हुए शनिवार को चोरी का माल बंटवारा करते समय रेवसा रिंग रोड के पास से माल सहित चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले से ही चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहा है। चोर ने बताया कि उन मामलों में कोर्ट में पैरवी के लिए वकील को पैसे देने थें। जिसके लिए हमने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल जौनपुर जनपद निवासी कन्हैया लाल मुगलसराय में लोको पायलट के पद पर तैनात है। काफी समय से लोको के रेलवे क्वार्टर में निवास कर रहे हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर 16 अगस्त को क्वार्टर बंद कर वह अपने गाँव चले गए थें। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने क्वार्टर के पीछे से 5 इंच के ईट से बनी जाली को तोड़कर क्वार्टर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद दो आलमारी तोड़कर दो हार,दो झुमक, एक मंगलसूत्र, 8 अंगूठी, एक रिंग, दो चैन,पायल, करधनी,मांगटीका सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे। भुक्तभोगी 22अगस्त को छुट्टी के बाद गांव से वापस क्वार्टर पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी।

वहीं मुखबिर की सूचना पर लगभग 10 दिन बाद पुलिस ने शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे रेवसा रिंग रोड के पास से अभियुक्त सोनू सोनकर पुत्र मिश्री सोनकर निवासी सोनकर बस्ती दामोदर दास पोखरा कोतवाली मुगलसराय के साथ दो बाल अपचारी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। इसका अनावरण करते हुए सीओ आशुतोष सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से मुगलसराय कोतवाली में 6 चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। इन मुकदमों की पैरवी के लिए वकील को पैसे देने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि इन सभी ने पहले बंद पड़े क्वार्टर की रेकी की। इसके बाद रेलवे क्वार्टर का दिवाल फांदकर ईंट की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर धारदार हथियार से आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वालों टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गोविंद सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय,शैलेंद्र कुमार ,शैलेंद्र कुमार,वीर बहादुर शामिल रहे।।

घटना के संम्बंध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू आशुतोष ने बताया कि बाल अपचारी सहित चोरी में संलिप्त लोगों द्वारा महंगे जेवरात चोरी कर औने पौने दामों में दुकानदारों को बेच देते हैं। अगर इस तरह की घटना के बाद खरीद करने वाले दुकानदारों की संलिप्तता पाई गई तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *