Kaimur : आपसी विवाद में हुई फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल

क्राइम बिहार

Kaimur Crime News : कैमूर में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. जिसमें गोलीबारी की वारदात को भी अंजाम दिया गया. विवाद में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है, दूसरे का इलाज जारी है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के फुलवरिया की बताई जा रही है.

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोलियां

बता दें कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोली बारी कर दी. दो लोगों को गोली लगी तो घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया.

पुलिस मामले की कर रही छानबीन

सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सकों का कहना है कि गोली लगे हुए दो लोगों को भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक के पैर में गोली लगी है. जिनका इलाज जारी है. मृतक के सीने में गोली लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *