Kaimur Crime News : कैमूर में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. जिसमें गोलीबारी की वारदात को भी अंजाम दिया गया. विवाद में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है, दूसरे का इलाज जारी है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के फुलवरिया की बताई जा रही है.
दो पक्षों के बीच मारपीट में चली गोलियां
बता दें कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोली बारी कर दी. दो लोगों को गोली लगी तो घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सकों का कहना है कि गोली लगे हुए दो लोगों को भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक के पैर में गोली लगी है. जिनका इलाज जारी है. मृतक के सीने में गोली लगी थी.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”