- एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू मुठभेड़ मे ढेर।
- एसटीएफ और पुलिस से मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश ढेर।
- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर हुई मुठभेड़।
- मारा गया बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या मे था वांछित।
- 20 अगस्त को हुई थी आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या।
- गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास मिले थे शव।
- पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने मे तैनात थे दोनो आरपीएफ जवान।
- बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे आरपीएफ जवान।
- शराब तस्करो ने हत्या कर फेके थे शव।
- आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह,जावेद अहमद की हुई थी हत्या।
- इस मामले मे 5 बदमाश पहले हो चुके है गिरफ्तार।
- मारे गये बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर था 1 लाख का ईनाम।
- बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था बदमाश।
गाज़ीपुर : इस वक्त की बड़ी खबर गाजीपुर से है। जहां एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ मे ढेर हुआ है। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश को मारा गया। मुठभेड़ की यह वरदारत गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या मे वांछित था।
गौरतलब है कि 20 अगस्त को गाजीपुर मे आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या कर दी गयी थी। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास आरपीएफ के दोनो जवानो के शव मिले थे।आरपीएफ के दोनो जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने मे तैनात थे,और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। शराब तस्करो आरपीएफ जवानो की मारपीट कर हत्या कर दी थी,और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था।आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह,जावेद अहमद की शराब तस्करो ने हत्या करने के बाद फरार हो गये थे। इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। जबकि एक बदमाश मुठभेड़ मे घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जबकि आज मुठभेड़ मे मारे गये बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर था 1 लाख का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। मुठभेड़ मे जीआरपी के जवान अनिल तिवारी साथ एक अन्य कांस्टेबल भी घायल हुआ है। जिनका स्थानीय सी एच सी मे इलाज चल रहा है।
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, जिनका उपचार सीएचसी सेवराई में हो रहा है। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ में ढेर बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी था, जिसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह आज बिहार शराब तस्करी के लिए आया था। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। बदमाश के छाती में गोली लगी है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”