1 लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू मुठभेड़ मे ढेर, आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह,जावेद अहमद की हत्या में था वांछित

उत्तर प्रदेश क्राइम
  • एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू मुठभेड़ मे ढेर।
  • एसटीएफ और पुलिस से मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश ढेर। 
  • दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर हुई मुठभेड़।
  • मारा गया बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या मे था वांछित।
  • 20 अगस्त को हुई थी आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या।
  • गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास मिले थे शव।
  • पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने मे तैनात थे दोनो आरपीएफ जवान।
  • बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे आरपीएफ जवान।
  • शराब तस्करो ने हत्या कर फेके थे शव।
  • आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह,जावेद अहमद की हुई थी हत्या।
  • इस मामले मे 5 बदमाश पहले हो चुके है गिरफ्तार।
  • मारे गये बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर था 1 लाख का ईनाम।
  • बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था बदमाश।
Video …

गाज़ीपुर : इस वक्त की बड़ी खबर गाजीपुर से है। जहां एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ मे ढेर हुआ है। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश को मारा गया। मुठभेड़ की यह वरदारत गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या मे वांछित था। 

गौरतलब है कि 20 अगस्त को गाजीपुर मे आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या कर दी गयी थी। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास आरपीएफ के दोनो जवानो के शव मिले थे।आरपीएफ के दोनो जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने मे तैनात थे,और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। शराब तस्करो आरपीएफ जवानो की मारपीट कर हत्या कर दी थी,और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था।आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह,जावेद अहमद की शराब तस्करो ने हत्या करने के बाद फरार हो गये थे। इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। जबकि एक बदमाश मुठभेड़ मे घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जबकि आज मुठभेड़ मे मारे गये बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर था 1 लाख का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। मुठभेड़ मे जीआरपी के जवान अनिल तिवारी साथ एक अन्य कांस्टेबल भी घायल हुआ है। जिनका स्थानीय सी एच सी मे इलाज चल रहा है।

घायल जीआरपी डीडीयू का जवान अनिल तिवारी 

वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, जिनका उपचार सीएचसी सेवराई में हो रहा है। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ में ढेर बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी था, जिसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह आज बिहार शराब तस्करी के लिए आया था। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। बदमाश के छाती में गोली लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *