चंदौली : मुगलसराय क्षेत्र के रहने वाले तथा मिर्जापुर में शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत सौरभ केसरी को एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अंदर 14 यूपी कराटे टीम का कोच बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिन्हें लोगों के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
गौरवतलब है कि आगामी 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पंजाब के लुधियाना शहर में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे अंदर 14 छात्र/छात्रा प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसमें प्रतिभाग़ करने वाली कराटे अंडर 14 यूपी टीम जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश स्टेडियम अयोध्या से पंजाब लुधियाना के लिए रवाना होगी श्री सौरभ केसरी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्राओं व छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा है कि उन्हें आशा है ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर 14 कराटे प्रतियोगिता में यूपी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। श्री सौरभ केसरी को टीम कोच बनाए जाने पर उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश, वरिष्ठ अध्यापक डॉ अगस्त मुनि उपाध्याय समेत पूरा विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। बताते चले की श्री सौरभ केसरी अपने समय में कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं साथ ही साथ कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस अवसर पर मिर्जापुर मंडलीय क्रीड़ा सचिव श्री राजवन सिंह,सतीश कुमार,श्री विवेक कुमार सिंह (शारीरिक शिक्षक पीएनजीआईसी रामनगर), मुकेश कुमार ( अध्यक्ष चंदौली किकबॉक्सिंग एसोसिएशन), राकेश कुमार, श्री नारायण शर्मा, किशन मोदनवाल, हरिदास राय आदि लोगों ने बधाई दी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”