वाराणसी : एक तरफ देश के पीएम खेलो इंडिया की मुहीम चलाकर बच्चों को खेल प्रतिस्पर्ध के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही का आलम यह है कि मुक्केबाजी के खिलाड़ी वाराणसी में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नजर आए। प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों की माध्यमिक शिक्षा विभाग सोने की व्यवस्था नहीं बना पाया जिससे आक्रोश व्याप्त है।
वाराणसी में 68 वीं माध्यमिक मुक्केबाजी के खेल में शिरकत करने आए खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है। आलम ये है कि खिलाड़ियों को खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है लिहाजा आक्रोश व्याप्त है।
आपको बता दें कि वाराणसी में प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें 18 मंडल की टीमें शिरकत कर रही हैं। इन 415 खिलाड़ियों में 300 लड़के और 115 लड़कियां हैं। प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों को गोपी राधा इंटर कालेज में ठहराया गया है खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्हें रूम नहीं मिला लिहाजा खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। जब इस लापरवाही के पीछे की वजह जानने के लिए माध्यमिक शिक्षा संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह से बात करने कर इन्होने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
आपको बता दें कि खेल प्रतिभा को लेकर आधिकारिक लापरवाही का किस्सा कोई नया नहीं है लेकिन वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
खिलाड़ियों की माने तो पहले इन्हें कहीं रूकने के लिए कहा गया लेकिन वहां जगह नहीं मिली दूसरी ठौर पर पहुंचे तो वहां कमरे बंद मिले लिहाजा इन्हें रात बाहर बितानी पड़ रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”