Varanasi : महिला मुक्केबाजी के खिलाड़ियों ने खुले आसमान के नीचे बिताई रात

उत्तर प्रदेश

वाराणसी : एक तरफ देश के पीएम खेलो इंडिया की मुहीम चलाकर बच्चों को खेल प्रतिस्पर्ध के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही का आलम यह है कि मुक्केबाजी के खिलाड़ी वाराणसी में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नजर आए। प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों की माध्यमिक शिक्षा विभाग सोने की व्यवस्था नहीं बना पाया जिससे आक्रोश व्याप्त है।  

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

वाराणसी में 68 वीं माध्यमिक मुक्केबाजी के खेल में शिरकत करने आए खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है। आलम ये है कि खिलाड़ियों को खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है लिहाजा आक्रोश व्याप्त है। 

आपको बता दें कि वाराणसी में प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें 18 मंडल की टीमें शिरकत कर रही हैं। इन 415 खिलाड़ियों में 300 लड़के और 115 लड़कियां हैं। प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों को गोपी राधा इंटर कालेज में ठहराया गया है खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्हें रूम नहीं मिला लिहाजा खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। जब इस लापरवाही के पीछे की वजह जानने के लिए माध्यमिक शिक्षा संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह से बात करने कर इन्होने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।

आपको बता दें कि खेल प्रतिभा को लेकर आधिकारिक लापरवाही का किस्सा कोई नया नहीं है लेकिन वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। 

खिलाड़ियों की माने तो पहले इन्हें कहीं रूकने के लिए कहा गया लेकिन वहां जगह नहीं मिली दूसरी ठौर पर पहुंचे तो वहां कमरे बंद मिले लिहाजा इन्हें रात बाहर बितानी पड़ रही है।

Block Title

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *