वाराणसी : यूपी के वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। बतौर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) की मौजूदगी में दीक्षांत समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब दो बार बिजली कट गई। बिजली कटते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी घबरा गए।
दीक्षांत समारोह के दौरान बिजली कटने की चर्चा के बीच राज्यपाल से जब कुलपति से दीक्षांत समारोह को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी। जैसे ही राज्यपाल महोदया ने अनुमति देने के लिए माइक उठाया तो माइक खराब निकला। राज्यपाल को दूसरी माइक दी गई और दूसरी माइक भी खराब निकला। ऐसे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बिना माइक ही दीक्षांत समारोह के शुरू करने की अनुमति देते हुए घोषणा किया।
काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) ने शिक्षको और छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान योगेंद्र उपाध्याय ने शिक्षको को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आज मौजूदा समय में देश दो धाराओं में बंट गया है। एक तरफ एक व्यक्ति देश को चांद और सूरज तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है, तो वही एक ऐसा व्यक्ति है जो देश को जाति में बांट रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ लोगो का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन वह देश को बांट रहे है। एक व्यक्ति है, जो भारत माता की जय नही कहता और एक व्यक्ति है अमेरिका की गलियों और चौराहों पर भारत माता की जय का उद्घोष करवा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी देश में है,जो देश को बांटने में लगे गई। ऐसे में शिक्षक का कर्तव्य है, कि समाज किस धारा में जाए यह उन्हें बताना और शिक्षित करना है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”