सोनभद्र : प्यार पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। किसी का प्यार परवान चढ़ता है, तो किसी के हिस्से में मायूसी आती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामने आया है। जहां तीन बच्चों की माँ को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला, तो वो बैंड-बाजे के साथ सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। महिला के हाथ में सिंदूर था और साथ में ढोल नगाड़े बजाते लोग थें। तीन बच्चो की मां लाल जोड़ा पहनकर आशिक क़ी दहलीज़ खड़ी होकर, शादी क़ी मांग अड़ गई, और बोली – “9 साल से शरीर को नोंच रहा था.. अब बात भी नहीं करता”
यह पूरा मामला यूपी के सोनभद्र जिले का बताया गया। जहाँ तीन बच्चो की मां विभा अपने पति का घर छोड़कर दुल्हन का लाल जोड़ा पहन अपने प्रेमी संदीप के घर जा धमकी। ढोल नगाड़े व डीजे के साथ हाथ में सिंदूर लिए विभा प्रेमी के घर पहुँची और प्रेमी से शादी क़ी मांग क़ी।
प्रेमिका ने कहा..
“बीते नौ वर्षो से संदीप उसके शरीर को नोच रहा था। अब कॉल भी नहीं उठाता। अंतरंग पलों क़ी वीडियो उसके पास है.. जो वह उसके पति और भाई को दिखाने क़ी धमक़ी दे रहा है। इससे उसका दाम्पत्य जीवन खराब हो रहा है। वह अपने 3 बच्चे व पति ससुराल ही छोड़ आई.. अब उसे संदीप से शादी करनी है “…
2015 में हुई मुलाकात :
संदीप के घर ड्रामा करने वाली महिला पहले से शादीशुदा है। उनसे आरोप लगाया कि आरोपी संदीप और उसका रिश्ता 9 से पुराना है। आरोपी ने वीडियो बनाकर उसको पहले ब्लैकमेल किया था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। महिला से आरोपी संदीप की मुलाकात 2015 में हुई थी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”