LokSabha Election 2024 : दो सगी बहनों के बीच होगी चुनावी जंग, अनुप्रिया और पल्लवी हो सकती हैं आपने सामने

राजनीति

मिर्ज़ापुर : लोकसभा चुनाव की तारीफ जितनी ही नजदीक आ रही है चट्टी-चौराहा और चाय की अड़ियों पर चुनावी चर्चा तेज होती जा रही है। इस बीच मिर्जापुर में स्व. सोनेलाल पटेल के परिवार के बीच ही राजनीतिक चुनावी वर्चस्व की जंग देखने के आसार हैं। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने एनडीए सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को घेरने के लिए उनकी सगी बहन अपना दल (कमेरवादी) की नेता और सपा से सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का विपक्ष की उम्मीदवार हो सकती हैं। जिसके लिए सपा ने हरी झंडी दे दी है। ऐसे में मिर्ज़ापुर की चुनावी तापमान बढ़ गया है।

वहीं चर्चाओं का बाजार में एक चर्चा यह भी है। भाजपा नहीं चाहती कि दोनों बहनें आमने-सामने हो। सूत्रों की माने तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अपनादल (कमेरवादी) के संपर्क में है। इन्हें भी एनडीए में शामिल करने की कवायद जारी है। अगर भाजपा ऐसा करने में सफल होती है तो दोनों बहनों के बीच राजनीतिक बर्चस्व पर भी राम लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *