Indian Railway : 24 घंटे तक देर से चल रही समर स्पेशल ट्रेन, जिम्मेदार कौन?

राष्ट्रीय

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार (न्यूज एडीटर The News Times)

  • समर स्पेशल ट्रेनों के लेट होने से यात्री है परेशान

नई दिल्ली : यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों की हालत बेहद खराब है। ये ट्रेनें 24 घंटे तक देरी से चल रही है। लगातार समर स्पेशल ट्रेनों के लेट लतीफ होने से स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने से यात्री परहेज कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यात्रियों के सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है लेकिन इन समर स्पेशल ट्रेनों की हालत इतनी खराब है कि 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक लेट चल रही है। यात्रा करने वाले यात्री परेशान है पर इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, नॉर्मल ट्रेन है समय से चल रही है, पर उन ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलती ऐसे में यात्री मजबूर है परिवार के साथ अगर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन ही इतना लेट है कि जा नहीं पा रहे हैं।

  • 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 घंटे लेट गया आनंद विहार समर स्पेशल 12 घंटे लेट,
  • 05721 कटिहार आनंद विहार स्पेशल 7 घंटे लेट
  • 05301 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 5 घंटे लेट,
  • 05302 आनंद विहार मऊ स्पेशल 4 घंटे लेट,
  • 04059 जयनगर आनंद विहार 8 घंटे लेट,
  • 05251 मुजफ्फरपुर आनंद विहार 15 घंटे लेट,
  • 02351 पटना आनंद विहार समर स्पेशल 8 घंटे लेट,
  • 03252 बेंगलुरु दानापुर समर स्पेशल 20 घंटे लेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *