. TheNewsTimes |. चंदौली : अलीनगर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक ढाबे के पीछे बने बेसमेंट में छिपाकर रखी गई 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (720 लीटर) बरामद की है। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। यह शराब की खेप बिहार ले जाने के फिराक में शराब तस्कर थें। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
दरअसल अलीनगर को कटरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बने बेसमेंट में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। जिसे बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने बेसमेंट के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसने अपना नाम राम कुमार यादव (निवासी जीवधीपुर, थाना अलीनगर) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3540 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
वहीं पुलिस ने बेसमेंट का शटर खुलवाया, जहां 80 पेटी में कुल 1920 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसका अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई गई। बरामद शराब की बोतलों पर पंजाब बारकोड अंकित है। साथ ही बोतल पर शराब की कीमत खुरचकर मिटा दिए गए थे। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि, यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जाती है। शराब तस्करी में उसका एक और साथी है, जो वाहन की व्यवस्था करता है। उसने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे पंजाब और यूपी से शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इस काम में होने वाले मुनाफे को दोनों तस्कर आपस में बांटते हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ढाबे पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। जांच में पता चला कि तस्कर एवं उसका एक और साथी वाराणसी क्षेत्र से इस शराब को मंगाकर तस्करी कर बिहार पहुचाते थें। जिससे अवैध धन की कमाई होती थी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों पर स्टीकर बदल कर दूसरे राज्यों का स्टीकर लगाया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लख रुपए आंकी गई।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”