Good Work : RPF जवानो की हत्या के वांछितों की सूचना पर 7 शराब तस्करों को ट्रेन से पकड़ा, खुले कई राज

उत्तर प्रदेश

गाजीपुर : शराब तस्करों द्वारा दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित बदमाशों की सूचना पर दानापुर आरपीएफ व गाजीपुर SOG टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। RPF ने जाल बिछाकर सात शराब तस्करों को गाड़ी संख्या 04036 डाउन आनंद बिहार – भागलपुर स्पेशल ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से करीब 1.33 लाख की शराब बरामद की गई। उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

ये है पूरा मामला :

 गाजीपुर सर्विलांस टीम द्वारा RPF पोस्ट दिलदारनगर को शराब तस्करों द्वारा दो आरपीएफ जवानों की हत्या के आरोपित वांछितों के संबंध में सूचना दी गई। बताया गया की 04036 डाउन आनंद विहार – भागलपुर स्पेशल ट्रेन से आरोपित संभवत शराब की खेत लेकर बिहार जाएंगे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए आप सभी सहयोग करें। सूचना मिलते ही बाल गंगाधर प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर ने तत्काल डीडीयू जंक्शन पोस्ट उप निरीक्षक अश्विन कुमार और संदीप कुमार को सूचना दी। इस दौरान दिलदारनगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर के साथ ही मोहम्मद सेराज अंसारी, कृष्णा कुमार पाठक व हरिशंकर सिंह डीडीयू जंक्शन पहुँच गए। उन्होंने अपने साथ उप निरीक्षक अश्विनी कुमार एवं संदीप कुमार को भी ले लिया और गाड़ी संख्या 04036 डाउन आनंद विहार – भागलपुर स्पेशल ट्रेन में डीडीयू जंक्शन से गोपनीय तरीके से निगरानी करते हुए गाड़ी में सफर करने लगे।

तस्करों के लिए की चैनपुलिंग :

ट्रेन के कुछमान और धीना स्टेशन के बीच पहुंचते ही चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया गया। चेन पुलिंग की आवाज सुनते ही दिलदारनगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक नपुरी टीम को लेकर तत्परता दिखाई और चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया हमारे अन्य साथी शराब लेकर यहां खड़े हैं जिनके लिए हमने ट्रेन चेनपुलिंग कर रोका है, ताकि शराब की खेत ट्रेन में चढ़ाई जा सके।

इसके बाद तत्काल पूरी टीम ने ट्रेन के आसपास जांच की तो पाया की ट्रेन के पिछले भाग में 6 व्यक्ति ट्रेन में चल रहे हैं। जिनके पास भारी भरकम पिंटू बाग वह थैला मौजूद है। इस बाबत तत्परता दिखाते हुए तत्काल उन्हें भी पकड़ लिया गया। इस दौरान पकड़े गए शराब तस्कर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। जिनका शोर सुन अन्य शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर अपने लोगों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आफ बालकर्मियों के सामने उनकी एक न चली। इस दौरान तस्करों के साथियों द्वारा आरपीएफ के जवानों पर पथराव भी किया।

वही ट्रेन के खुलते ही आरपीएफ जवान शराब को शराब की खेप के साथ लेकर ट्रेन में चढ़ गए और तत्काल दानापुर कंट्रोल रूम को भी मामले की सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को दिलदारनगर स्टेशन पर रुकवाया गया। जहां एसओजी टीम गाजीपुर के उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, धनंजय सिंह, आदर्श यादव, संदीप पांडे व आनंद सिंह प्लेटफार्म पर मौजूद थें।

पूछताछ में शराब तस्करों बताया :

पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी शराब तस्कर आरपीएफ जवानों की हत्याकांड में कोई संलिपिटता नहीं मिली। हालांकि शराब तस्करों ने बताया कि मुगलसराय से शराब खरीद कर सड़क के रास्ते कुछमन और धीना स्टेशन के बीच आए थें। हमारा एक साथी मुगलसराय स्टेशन पर ही रुक गया है। जो हमारे बताए गए लोकेशन पर गाड़ी को चेन पुलिंग कर रोक दिया।

शराब तस्करों से कल 196 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 1.33 लाख रुपए आकी गई है। पकड़े गए संतोष आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान  लवकुश कुमार निवासी औरंगाबाद, सूरज कुमार निवासी गया, ऋषि कुमार दास  निवासी पटना, विकाश कुमार  निवासी  पटना, अंकुश कुमार  निवासी  गया, रिशु कुमार  निवासी  पटना,आदित्य राज निवासी  पटना (बिहार) बताई गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *