| The News Times | गया : ट्रेन संख्या 07256 पटना स्पेशल के स्लीपर कोच में सफर कर रही महिला यात्री की प्रसव पीड़ा की सुचाना पर डीडीयू मंडल के गया रेलवे कामर्सियल टीम ने सक्रियता दिखाई। गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर रविवार ट्रेन पहुँचते ही महिला यात्री की गंभीर हालत देख ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी एसएस कामर्सियल मुन्ना कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ मौके पर महिला को आवश्यक मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई। इस दौरान महिला का प्रसव सफलतापूर्वक किया गया। बाद में जच्चा बच्चा को अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी हालत फिलहाल सुरक्षित बताई गई।
इस संबंध में सीएसजी गया शैलेश कुमार ने बताया कि महिला की पहचान तब्बू परवीन (24), पति आजाद आलम, निवासी भालुआ, थाना चकंद, जिला गया के रूप में हुई है। वह सिकंदराबाद से गया आ रही थीं और स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया।
मेडिकल टीम और कामर्सियल टीम की मदद से प्लेटफॉर्म पर ही महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को एम्बुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ANMMCH) भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति फिलहाल सुरक्षित बताई है।
तब्बू परवीन और उनके परिजनों ने रेलवे की कामर्सियल टीम समेत रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर मदद नहीं होते तो कोई अनहोनी हो सकती थी। गया कामर्सियल टीम की तत्परता व इस मानवीय और संवेदनशील पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”