| The News Times | चंदौली : लक्जरी बैग में भरकर बिहार से दिल्ली तक मादक पदार्थों की तस्करी के लिए डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) रूट का इस्तेमाल करने वाले तस्करों को चंदौली पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। अलीनगर पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने ट्रॉली बैग में लगभग 9.6 किलोग्राम गांजा छिपाकर ले जा रहा था।
बिहार से लाया, दिल्ली में बेचना था :
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के विशेष अभियान के तहत, अलीनगर पुलिस टीम ने 07 दिसंबर की रात गोधना चौराहे पर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके ट्रॉली बैग से 10 अलग-अलग बंडलों में 9.690 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता का गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजन शाह (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले का निवासी है।
पूछताछ में राजन शाह ने खुलासा किया कि वह यह गांजा बिहार से लाया था और इसे दिल्ली के महंगे बाजार में बेचने की फिराक में था। वह गिरफ्तारी के वक्त डीडीयू जंक्शन जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था, जहाँ से वह ट्रेन पकड़कर दिल्ली रवाना होता।
ढाई लाख रुपये की तस्करी नाकाम :
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये है। यह कार्रवाई बताती है कि चंदौली और डीडीयू स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट (पारगमन बिंदु) बन गए हैं।
अलीनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजन शाह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय की टीम ने पूरी की।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




