- तीन साल पुरानी घटना से जुड़ा है हत्याकांड, ढाबे और प्रॉपर्टी के लेन-देन में बढ़ी दूरी, अंत में खून-खराबे में बदली दोस्ती
| The news Times | चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार की देर रात जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु (45) की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। हत्या का आरोप सिकटिया गांव निवासी श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू और उसके भाई रामलखन यादव पर लगा है, जो कभी अरविंद के करीबी दोस्त हुआ करते थे।
दोस्त से दुश्मन बने: 3 साल पुरानी घटना से जुड़ा है विवाद
यह कहानी शुरू होती है नवंबर 2021 से, जब सिकटिया गांव के विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कल्लू, रामलखन और छह अन्य आरोपी जेल भेजे गए। अरविंद यादव, जो कल्लू का जिगरी दोस्त था, उस समय उसके लिए मददगार बनकर सामने आया। उसने कल्लू के केस की पैरवी, सरेंडर और जमानत तक की जिम्मेदारी उठाई, यहां तक कि कल्लू की मां के नाम पर चल रहे ढाबे का भी हिसाब-किताब देखने लगा।
जेल के बाहर आते ही बिगड़े रिश्ते
ढाई साल बाद जब आरोपी जमानत पर रिहा होकर बाहर आए, तो कल्लू ने अरविंद से ढाबे की कमाई और प्रॉपर्टी के काम का हिसाब मांगा। लेकिन अरविंद ने टालमटोल करना शुरू कर दिया, जिससे रिश्तों में खटास आ गई। यही दूरी धीरे-धीरे खून-खराबे में बदल गई।
जिम में घुसकर की हत्या, पिता को दी गई थी गोली मारने की धमकी
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात कल्लू, रामलखन और पांच अन्य बदमाश अरविंद के घर पहुंचे। जब पता चला कि वह जिम में हैं, तो सभी बदमाश गाली-गलौज करते हुए जिम की तरफ बढ़े। छोटे भाई ने अरविंद को फोन कर सतर्क भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
जिम पर पहुंचते ही बदमाशों ने उसकी थार गाड़ी पर गोलियां चलाईं और अरविंद को बाहर बुलाया। अरविंद के पिता ने बाहर आकर बात करने की कोशिश की, लेकिन कल्लू ने उनके सीने पर कट्टा सटा दिया और धमकी दी कि अगर अरविंद बाहर नहीं आया, तो उन्हें गोली मार देगा।
जैसे ही अरविंद बाहर आया, बिना कुछ कहे कल्लू ने 312 बोर के देसी तमंचे से अरविंद के सिर पर गोली मार दी। अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने दो-तीन और राउंड फायर किए और बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, हत्यारों की तलाश में गठित हुई टीमें
घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी आदित्य लांघे के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इलाके में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वहीं सूत्रों की माने तो सभी आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है हालांकि शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”